बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन अब तेज़ होता जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही हजारों की संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए हैं। वे सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। छात्रों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से रोकने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
गौरतलब है कि 5 जून को जब देश भर में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया जा रहा था, उसी दिन बिहार की राजधानी पटना में स्थानीय युवाओं ने सरकार के खिलाफ डोमिसाइल नीति को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि बिहार की सरकारी भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए और डोमिसाइल नीति को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।छात्रों का यह आंदोलन अब सीएम आवास की ओर कूच करने की तैयारी में है, जिससे राजधानी में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।