NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के बसडीहा हाई स्कूल के छात्रों ने विद्यालय परिसद में जमकर हंगामा किया है। मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन के उदासीन रवैये को लेकर छात्रों ने हंगामा किया है। गुस्साए हुए छात्रों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन उनकी किसी भी समस्या का निराकरण नहीं करता है। अंक पत्र के मूल प्रमाण पत्र को लेकर छात्र न जाने कब से घूम रहे लेकिन विद्यालय की ओर से उन्हें कुछ नहीं मिल रहा।
बता दें कि छात्रों का कहना है कि वह पिछले दस दिनों अंक पत्र के मूल प्रमाण पत्र के लिए लगातार भटक रहे लेकिन इस दिशा में न तो यहां के कर्मी ध्यान दे रहे और न ही प्राचार्य रुचि ले रहे है। ऐसे में आज कोई उपाय नही बचा और उन्हें हंगामा करने पर मजबूर होना पड़ा है।
इतना ही नहीं छात्रों का यह भी कहना है कि कोरोना काल के लंबे बंदी के बाद स्कूल खोला गया है लेकिन व्यवस्थाएं बिल्कुल न के बराबर हैं। यहां न तो नियमित शिक्षक आ रहे और न ही प्राचार्य हैं। ऐसे में यहां उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।