यूक्रेन से पटना लौटे छात्र, देश लौट कर बताया हाल,कहा बमबारी के बीच के निकले हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज लगभग 35 बिहारी छात्र पटना एयरपोर्ट पर अलग-अलग विमानों से पटना पहुंचे। ऑपरेशन गंगा के तहत यह सभी छात्र यूक्रेन से देश लाए गए। अभी तक लगभग 20,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाल लिया गया है लेकिन देश लौटे छात्रों का कहना है कि अभी भी लगभग 20000 से ज्यादा छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और वहां पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्रों ने ऑपरेशन गंगा की तारीफ की है। वहीं कई छात्रों ने यह भी बताया है कि भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन में जमीनी स्तर पर क्या हालात है ।

कुछ छात्रों ने बताया है कि यूक्रेन में भारतीय छात्रों के साथ जो व्यवहार वहां की सेना कर रही है उसके पीछे की वजह भारत का रूस का साथ देने को बताया जा रहा है। यूक्रेन की सेना का कहना है कि भारतीय छात्रों से की रूस को भारत सपोर्ट कर रहा है जबकि यूक्रेन को भारत सपोर्ट नहीं कर रहा है। लेकिन पटना लौटे कुछ छात्रों ने ऑपरेशन गंगा की तारीफ करते हुए बताया है कि हमें केंद्र सरकार ने पूरी मदद की है और उनकी मदद से ही हम आज अपने वतन लौट आए हैं।

यूक्रेन के हालात पर छात्रों ने बताया है कि यूक्रेन में हालात काफी खराब है। वहां छात्रों को बॉर्डर तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है। ट्रेनों में उन्हें सीट नहीं मिल पा रही है और रोमानिया या पोलैंड के बॉर्डर के जरिए इन छात्रों को वहां से निकाला जा रहा है। लेकिन आज पटना पहुंचे छात्रों में से कई छात्र जो थे वह सीधा ही इंडिया पहुंचे हैं।

पटना से रमन की रिपोर्ट

Share This Article