अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने निकाला राजभवन मार्च,कारगिल चौक से लेकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा मार्च, जहां भारी तादाद मे मौजूद पुलिस बल ने छात्रों को रोकने की कोशिश की.बता दे इन आठ सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम में व्याप्त अराजकता को समाप्त करने, छात्राओं और अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को पी.जी तक निशुल्क शिक्षा देने की मांग शामिल है, जो सरकार के आदेश के बावजूद पूरी नहीं हो रही है।
इसके साथ ही, छात्रों की मांग है कि सभी विश्वविद्यालयों में राजभवन कार्यालय स्थापित किया जाए और छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं, जिसमें प्राइवेट कॉलेजों को भी शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त, बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बंद पड़े छात्रावासों को पुनः चालू करने की भी मांग की जा रही है।पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन और राइट कंट्रोल व्हीकल की व्यवस्था की गई है।