जलजमाव पर तेजस्वी का तंज – बीते साल से सरकार ने नहीं लिया कोई सबक

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः गुरुवार पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुए जल जमाव पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक़ नहीं लिया। कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक बना दिया है। क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी। हम जलजमाव का जायजा लेने जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=kwcOap8A3gU

तेजस्वी ने पटना के कई इलाकों में हुए जलजमाव पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बारिश के कारण आई बाढ़ से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक दिया है। सरकार के दावे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं।

बारिश से पटना फिर हुआ जलमग्न

 ज्ञात हो कि राजधानी में लगातार दो दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है। गुरुवार को भी दिन में बारिश हुई मगर शाम के बाद आधी रात के बाद भी जारी रहा। झमाझम बारिश ने देखते-देखते सड़कों पर जलजमाव की स्थिति ला दी। निचले इलाकों में शामिल पोस्टलपार्क, लोहानीपुर, करबिगहिया, मीठापुर, गर्दनीबाग सहित राजबंशी नगर इलाके में भी कई घरों में पानी घुस गया है. यही हाल पुनाईचक समेत अन्य इलाकों का भी रहा है. पटना के पॉश इलाके में शुमार बेली रोड पर कई जगह पानी जमा हो गया है, तो वहीं इनकम टैक्स चौराहा के पास स्थित विद्युत भवन के कैंपस में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This Article