कोरोना और बाढ़ को लेकर तेजस्वी यादव का दिखा नया अंदाज, भोजपुरी में कही ये बड़ी बात

PR Desk
By PR Desk
फाइल फोटो

देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच अगर बात बिहार की करें तो बिहार इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ कोरोना का संकट तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ से लोग परेशान हैं। इस बीच बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाढ़ और कोरोना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। दरअसल तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला और उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा कि “केऽतना दुःख के बात बाऽ की बिहार के किसान भाई लोग के सरकार से गुहार लगावे ख़ातिर डूबऽल खेत में विडीओ बनाये के पऽडऽता। 5 लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी फसल बाढ़ में डूब गऽईऽल बा। हम सरकार से माँग कर रहल बानीऽजा की तुरंत मुआवज़ा देऽके क्षति-पूर्ति करऽल जाए।”

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर भी सरकार को घेरा और इस दौरान उन्होंने कोरोना के जांच में खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मजाक, मजाक, मजाक,मजाक और मजाक, जाँच के नाम पर बिहार सरकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। वास्तविक संक्रमित लोगों की जाँच नहीं और जिन्होंने जाँच ही नहीं कराई उनकी कागजों पर संख्या बढ़ाने के लिए फर्ज़ी जाँच। अब फर्ज़ी आँकड़ो से नीतीश कुमार कोरोना से लड़ेंगे। वाह बहुत खूब”

बता दें कि इन दिनों तेजस्वी यादव कोरोना और बाढ़ को लेकर सरकार पर लगातार हमलावार हैं और एक बार फिर से शुक्रवार को उन्होंने सरकार के ऊपर हमला बोला।

Share This Article