सब इंस्पेक्टर ने किया प्रेम विवाह, समाज को एक संदेश दिया है

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहारशरीफ कोर्ट में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मुरली मनोहर आजाद ने दहेज मुक्त प्रेम विवाह कर समाज को एक संदेश दिया है दरअसल सब इंस्पेक्टर मुरली मनोहर आजाद और प्रतिभा के बीच बचपन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे.

 अंततः मुरली मनोहर ने दहेज और समाज के बंधनों को तोड़कर बिहार शरीफ के बाबा मनीराम अखाड़ा मंदिर में हमेशा के लिए परिणय सूत्र में बंध गए जिसके गवाह बनी बिहार थाने की पुलिस.

मुरली मनोहर के इस फैसले कि लोग सराहना कर रहे हैं मुरली का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री ने दहेज के खिलाफ मुहिम छेड़ रखा है और मैंने आज बगैर दहेज की शादी कर युवाओं को एक संदेश दिया है कि दहेज कि आप लोग भी दहेज के खिलाफ मुहिम छेड़े और बगैर दहेज के विवाह करें ताकि समाज का यह दहेज रुपी कोढ़ खत्म हो सके मुरली बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं और प्रतिभा समस्तीपुर जिले की.

Share This Article