NEWSPR डेस्क। आज सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय की पटना हई कोर्ट में पेशी होगी। आज वह खुद कोर्ट में मौजूद रहेगें। बता दें कि आज उनके मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसे लेकर वह पटना पहुंचे हैं। आज का दिन सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
इससे पहले 27 अप्रैल को सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा लौटाने को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें सुब्रत राय को 11 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। लेकिन 11 मई को सुनवाई नहीं हो सकी। अब गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है। बता दें कि सहारा इंडिया ने विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा काफी पैसे जमा किए थे। जिसे लेकर ही निवेशकों ने उनसे इसकी जानकारी मांगी थी। जब सहारा ने इनके पैसों का भुगतान करने से मना कर दिया तो उन पर केस किया गया था।
इसे लेकर सहारा ग्रुप आप कंपनीज के संस्थापक सुब्रतो राय को 11 मई को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिया था। सुब्रत राय बुधवार को ही पटना पहुंच गए थे लेकिन किसी वजह से पटना हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई नहीं हो सकी थी। कोर्ट में जानकारी देने का निर्देश दिया था कि सहारा इंडिया कंपनी के अलग-अलग स्कीमों में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो निवेशकों द्वारा निवेश किया गया है। उसे किस तरह कंपनी जल्द से जल्द लौटाएगी। कई सालों से कंपनी में पैसा फंसे होने की वजह से निवेशक परेशान हैं।