अचानक से जंगली कुत्तों ने किया हमला, 58 भेड़ों को काट खाया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात को जंगली कुत्तों ने हमला बोल दिया। इस दौरान अहाते में बंधे 58 भेड़ों को काट खाया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं इस हमले में 6 भेड़ घायल हैं। भेड़ों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जगे और जंगली कुत्तों को खदेड़ा। ग्रामीण सुरेश पाल ने बताया की बीते शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे जंगली कुत्तों का एक झुंड गोविंदपुरा गांव के एक अहाते में पहुंच गया। उस अहाते में 120 भेड़ बांधे हुए थे। अचानक हुए हमले के दौरान जबतक भेड़ें संभलते तब तक कुत्तों ने काटना शुरू कर दिया।

इस बीच भेड़ों ने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। भेड़ों के चीख-पुकार से मेरी नींद खुली, जिसके बाद हमने किसी तरह से जंगली कुत्तों को भगाया। सुरेश पाल ने बताया कि उनके हाते में 70 भेड़ बंधा थे, जिसमें कुत्तों ने 38 भेड़ को कुत्तों ने काट खाया। 6 भेड़ घायल अवस्था में हैं। वहीं, सुकू भगत ने बताया कि उनके 50 भेड़ थे, जिसमें कुत्तों ने 20 को कांटा जिससे उनकी मौत हो गई।

सुरेश पाल ने बताया कि वे लोग गरेड़ी बिरादरी से आते हैं और उनका मुख्य पेशा भेड़ पालन है। उन्होंने बताया कि वह भेड़ के बच्चे को दूसरे राज्यों के व्यापारी से दिल्ली गुवाहाटी, कोलकाता सहित कई राज्यों के व्यापारी उनके यहां भेड़ के बच्चे को खरीदने आते हैं। वह इन बच्चों को विदेशों में भी भेजते हैं। उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत लगभग 6- 8 हजार रुपए है। इस हिसाब से 45 भेड़ों की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक थी। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ प्रशासन गोविंदपुरा गांव पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article