अमूल द्वारा दूध की कीमतों में की गई वृद्धि के बाद अब सुधा डेयरी ने भी अपने दूध की दरें बढ़ा दी हैं। सुधा ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो गुरुवार से प्रभावी होगी।बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के लिए अलग-अलग आदेशों के जरिए नई कीमतें लागू की जाएंगी।नई दरों के अनुसार, सुधा गोल्ड (फुल क्रीम दूध) की कीमत प्रति लीटर 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये कर दी गई है। सुधा शक्ति की कीमत 55 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं गाय का दूध अब 52 रुपये की जगह 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
हालांकि, सुधा के अन्य डेयरी उत्पाद जैसे घी, दही, लस्सी, पेड़ा आदि की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अमूल डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिससे अमूल स्टैंडर्ड, गोल्ड, भैंस का दूध, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय के दूध के दाम प्रभावित हुए थे।सुधा द्वारा की गई यह मूल्य वृद्धि उपभोक्ताओं की जेब पर थोड़ा असर डाल सकती है, लेकिन इसे डेयरी संचालन की लागतों में बढ़ोतरी और किसानों को बेहतर मूल्य देने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।