15 महीने बाद सुधा उत्पादों की कीमत बढ़ी, सुधा दूध 2 रुपए हुआ महंगा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना 7 फरवरी से दूध समेत सुधा के सभी उत्पाद महंगे हो जाएंगे। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की गई है। यह निर्णय कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। इसके पहले सुधा दूध और अन्य उत्पादों की दरों में नवंबर, 2019 में वृद्धि की गई थी। 15 महीने बाद फिर से दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। राहत की बात यह है कि सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है।

पहले कितने में मिल रहा था और अब कितने में मिलेगा

पहले फुल क्रीम दूध 50 रुपए प्रति लीटर अब फुल क्रीम दूध 52 रुपए प्रति लीटर
पहले स्टैंडर्ड मिल्क 43 रुपए प्रति लीटर अब स्टैंडर्ड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर
पहले गाय का दूध 41 रुपए प्रति लीटर अब गाय का दूध 43 रुपए प्रति लीटर
पहले टोंड मिल्क 40 रुपए प्रति लीटर अब टोंड मिल्क 41 रुपए प्रति लीटर
पहले डबल टोंड मिल्क 35 रुपए प्रति लीटर अब डबल टोंड मिल्क 37 रुपए प्रति लीटर
पहले स्पेशल दूध 38 रुपए प्रति लीटर अब स्पेशल दूध 40 रुपए प्रति लीटर
दूध के अलावा ये उत्पाद अब इस दाम में

पशुपालकों को दी जाने वाली दर भी कम्फेड ने प्रति किलो 1.36 रुपए से 2.43 रुपए तक बढ़ा दी है। दूध उत्पादकों द्वारा लागत मूल्य में वृद्धि करने की लगातार मांग की जा रही थी। अलग-अलग फैट के दूध की नई कीमत तय की गई है, जिसका भुगतान अब पशुपालकों को किया जाएगा। पशुपालकों को नई दर 11 फरवरी से मिलेगी। पशुपालकों को अब 30.74 रुपए प्रति किलो से लेकर 39.57 रुपए किलो की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध के मूल्य का करीब 0.5 प्रतिशत समिति सचिव के मार्जिन में सशर्त वृद्धि की गई है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article