सुहागिन महिलाएं पति के साथ करेंगी चांद का दीदार ,आज है करवा चौथ का तयोहार

Sanjeev Shrivastava

आज दिन सभी महिलाओ के लिए खास आज के दिन पत्नियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है ,प्रेम, श्रद्धा, विश्वास और त्याग का पावन पर्व ‘करवा चौथ’ आज है, आज के दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नियां पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर उपवास करती हैं, वो आज पूरे दिन पानी का एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती हैं और शाम को ‘करवा माता’ और गणेश भगवान की पूजा अर्चना करती हैं और उसके बाद चन्द्रमा को अर्ध्य देने के बाद अपने पति के हाथों जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं, आज के दिन चांद का इंतजार बेसब्री से होता है लेकिन चांद है कि बादलों से लुका-छिपी खेलता रहता है इसलिए हम लाए हैं चांद के निकलने का टाइम , जिसे देखकर व्रत करने वाली महिलाएं आसानी से चांद के निकलने का वक्त जान सकती हैं और अपना उपवास तोड़ सकती हैं।

इस व्रत की सारी तैयारी एक-दो दिन पहले ही की जाती है. इस लिए व्रत के एक-दो दिन पहले ही सारी पूजन सामग्री को इकट्ठा करके घर के मंदिर में रख लेते हैं. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. करवा चौथ का व्रत केवल सजने संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है. इसीलिए इस दिन दोपहर में करवा माता की पूजा करने के बाद रात को चंद्र देव के दर्शन किया जाता है.

पूजा करने का सही वक़्त

दिल्ली – रात्रि 08:12 बजे
पुणे – रात्रि 08:49 बजे
नोएडा – रात्रि08:12 बजे
कोलकाता – रात्रि 07:40 बजे
अपराह्न – रात्रि 08:22 बजे
मुंबई – रात्रि08:52 बजे
चेन्नई – रात्रि08:33 बजे
चंडीगढ़ – रात्रि 08:09 बजे
गुड़गांव – रात्रि 08:13 बजे
बेंगलुरु – रात्रि 08:44 बजे
हैदराबाद – रात्रि 08:32 बजे
अहमदाबाद – रात्रि 08:44 बजे
छत्तीसगढ़- रात्रि 8:32 बजे
राजस्थान- रात्रि 8:25 बजे
गुजरात- रात्रि 8:44 बजे
ओडिशा- रात्रि 7:55 बजे
पश्चिम बंगाल- रात्रि 7:45 बजे
करवा चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त

करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020 को
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर को तड़के 03 बजकर 24 मिनट
चतुर्थी तिथ‍ि समाप्‍त: 05 नवंबर दिन गुरुवार को प्रात:काल 05 बजकर 14 मिनट पर
करवा चौथ व्रत का समय: 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
कुल अवधि: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट

TAGGED:
Share This Article