भागलपुर सुलतानगंज के खादी भंडार के प्रागण में 22 दिसम्बर को तेजस्वी यादव भागलपुर टाउन हॉल में आगमन को लेकर सुलतानगंज नगर ईकाई राजद की बैठक आहुति की गई| इस बैठक की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने की |
बैठक में 22 दिसम्बर को तेजस्वी यादव भागलपुर टाउन हॉल में आगमन पर तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया| बैठक के अनंत में बिहार स्टेट के रैफरी अमरेन्द्र मोहन उर्फ़ पिंकू दादा के निधन होने पर सभी राजद परिवार ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा के शांति के लिए प्राथना किया| इस दौरान राजद नेता रामचन्द्र चौधरी,नटबिहारी मंडल, अजीत कुमार, मंजुर, ईजराईल, अरविंद कुमार, शिशिर कुमार, विनोद रजक, विपिन कुमार, विभुति यादव, सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.