बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं। अब वे डायरेक्टर नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 4000 करोड़ रुपये है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा।
सनी देओल का हनुमान अवतार
सूत्रों के अनुसार, सनी देओल ने अपने हनुमान किरदार की शूटिंग पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि ‘रामायण पार्ट 1’ में उनका रोल छोटा होगा, लेकिन ‘रामायण पार्ट 2’ में वे एक बड़ी और बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दूसरे भाग में वे लंका दहन जैसे ऐतिहासिक प्रसंगों में नज़र आएंगे और भगवान राम की विजय यात्रा में अहम योगदान देंगे।
फिल्म की स्टारकास्ट
- रणबीर कपूर – भगवान राम
- साई पल्लवी – माता सीता
- यश – रावण
- सनी देओल – हनुमान
फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है। बेहतरीन VFX, विशाल सेट्स और विजुअल इफेक्ट्स के जरिए इसे दर्शकों के लिए भव्य अनुभव बनाया जाएगा।
- रामायण पार्ट 1 – दिवाली 2026
- रामायण पार्ट 2 – दिवाली 2027
सनी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट्स
‘रामायण’ के बाद सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ (रिलीज – 22 जनवरी 2026) में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी होंगे। इसके अलावा वे ‘लाहौर 1947’ में भी दिखेंगे, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आएंगी।