नहीं मान रहे लोग, भारी भीड़ के बीच नाच कार्यक्रम, बार बालाओं ने जमकर लगाये ठुमके

Patna Desk

सुपौल में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी है। यहां एक बार फिर डीजे के धुन पर ठुमके लगे हैं। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहां बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में जमकर अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ। एक तो कोरोना काल चल रहा है। संक्रमण से बचने को लिये लोगों को घरों में कैद होना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम कर लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बड़ी बात है की बडे संख्या में लोग नाच देखने पहुंचते हैं, पर कोई प्रशासन को इसकी सूचना तक नहीं देते। कभी कभार प्रशासन को सूचना मिल भी जाती है तो कार्रवाई भी नहीं होता। यहां ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का अब वीडियो वायरल हो रहा है।

यह वायरल वीडियो छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत का है। जहां कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं था। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि कोई डीजे वाला इसका आयोजन अपने डीजे के प्रचार प्रसार के लिए किया था। खास बात ये है कि डीजे की धुन पर नर्तकीयों के अश्लील नाच को देखने के लिए बड़ी संख्यां में लोग उमड़ पड़े। जिसमें सोसल डिस्टेंस का कोई मायने नहीं रहा। न कोई मास्क और न ही कोई सामाजिक दूरी का खयाल। खास बात यह है कि सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी इसको लेकर छातापुर के प्रशासनिक स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं कि जा सकी है। खैर जो भी हो लेकिन वायरल वीडियो छातापुर सहित जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है। इस बाबत पूछे जाने पर छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा किसी तरह का वीडियो नहीं आया है। अब सवाल उठता है कि जब इलाके में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन को इस तरह की तश्वीरें क्यों नहीं दिखाई देती। जबकि सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि भीड़ की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जाहिर है जब तक प्रशासन सजग नहीं होगी तब तक ऐसे आयोजनों पर विराम नहीं लग सकती। और सरकार की तमाम कोशिशों पर ग्रहण लगती रहेगी।

 

Share This Article