बिहार: चार दर्जन से ज्यादा पक्षियों की मौत से हड़कंप, वन विभाग कर रहा छानबीन, बड़ी बीमारी की आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुपौल में गुरुवार को ;चार दर्जन पक्षियों की तड़पकर मौत होने की खबर सामने आ रही। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सदर थाना पिपरखुर्द स्थित छपकाही गांव में आज कई पक्षियों की मौत से लोग डर गए हैं। वहीं इस हादसे से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही। जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है। किसी बड़ी बीमारी के कारण मौत की आशंका जताई जा रही। इतने सारे पक्षियों की मौत से वन विभाग में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि बीते तीन दिनों से पक्षियों की लगातार मौत हो रही।

हालांकि पक्षियों के अचानक मरने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को इस बात की सूचना दी है। जिसके बाद वन विभाग मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। बता दें कि मरने वाले पक्षियों में कौवे, कोयल और बत्तख शामिल हैं। विभाग फिलहाल जानकारी ले रहा और आसपास के गांव में भी पूछताछ कर रहा।

कई कौवों को तड़पते हुए पेड़ से नीचे गिरते हुए देखा गया है। इसके बाद उनकी मौत हो जा रही है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया। लेकिन वो भी मुर्गियों को नहीं बचा सके। स्थानीय पशु चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि मामला बर्ड फ्लू का प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जहरीले जानवरों के भोजन से भी इन पक्षियों की मौत हो सकती है। फिलहाल टीम पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए भेज रही। उसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

Share This Article