सुपौल में यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में एक शख्स की मौत, 20 से अधिक जख्मी

Patna Desk

सुपौल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री जख्मी हैं। हादसे में बस के ड्राइवर की दब जाने से मौत हो गई। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही में एनएच 57 पर हुई है। घटना के बाद स्थल पर चीख पुकार मच गया ।स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को निकाला गया। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। जानकारी मिली है कि घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। 5 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनको बेहतर इलाज के लिये DMCH रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक महिला का हाथ भी कट गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद राघोपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

ये हादसा घर्मपट्टी गांव में पेट्रोल पंप के पास हुई है, जहां बस डिवाइडर से टकरा गई। पुष्प विमान बस छातापुर से सुपौल आ रही थी, जिसमें करीब 25 लोग सवार थे। तेज रफ्तार की वजह से डिवाइर से बस टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा रफ्तार की वजह से हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में सिमराही की तरफ से आ रही थी, स्पीड इतनी थी कि बस का चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और बस डिवाइडर से टकरा गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दिया है। वहीं घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान नहीं हुई है।

Share This Article