SUPER EXCLUSIVE-राजधानी के पटना सिविल कोर्ट परिसर में ADM ने मारा छापा, जाली नोटरी का चल रहा था गोरखधंधा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पटना सिविल कोर्ट के परिसर में नकली स्टाम्प को लेकर छापेमारी की गई है. आपको बता दे कि पटना एडीएम अरुण कुमार झा को गुप्त सूचना मिली कि पटना सिविल कोर्ट के परिसर में नोटरी के अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद के कार्यालय में जाली काम हो रहा है.

वहीँ सूचना के आलोक में जब पटना एडीएम अरुण कुमार झा, संजीव कुमार, कोषागार पदाधिकारी सहित कई अधिकारी द्वारा बताये गए जगह पर छापेमारी की गई तो उसमे भारी मात्रा में जाली स्टाम्प टिकट सहित जाली एफिडेविट बरामद हुई. वहीँ पकड़े गए नोटरी के अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद ने पहले तो अपने वकील होने के नाम पर धौस ज़माने लगे लेकिन अधिकारी के सामने उनकी एक न चली.

फ़िलहाल जब्त किये गए स्टाम्प की जाँच की गई तो जाली स्टाम्प निकला। वहीँ जब इस बारे में पटना एडीएम अरुण कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और राजस्व को चुना लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत की गई है.

अब देखना यह होगा की क्या जाली काम के मामले में नोटरी के अधिवक्ता अरुण कुमार प्रसाद के ऊपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article