पाटलिपुत्र, राजवंशी नगर, पुनाईचक, राजीव नगर, बोरिंग रोड, p&t कॉलोनी सहित 12 मोहल्लों में जून तक पाइप से रसोई गैस की सप्लाई

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- राजधानी में बोरिंग रोड पाटलिपुत्र राजवंशी नगर पुणे चौक राजीव नगर पीएनटी कॉलोनी बुद्धा कॉलोनी कृष्णा पुरी सहित आसपास के 12 से अधिक मोहल्लों में जून तक पीएनजी की सप्लाई होने लगेगी करीब 4000 घरों में कनेक्शन देने का लक्ष्य है

अभी इन इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है इसके बाद इनकम टैक्स हाई कोर्ट कॉलोनी कोतवाली थाना डाकबंगला के आसपास कई इलाकों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी

500 देकर भी ले सकेंगे कनेक्शन..

पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए 4500 रुपए एडवांस लगेगा कनेक्शन कटवाने पर यह राशि लौटा दी जाएगी रजिस्ट्रेशन शुल्क फ्री है वीर हर दो मां पर भरना होगा अगर कोई व्यक्ति 4500 रूपया एडवांस नहीं देना चाहता है तो ₹500 जमा कर कनेक्शन ले सकता है इसके बाद हर माह ₹30 दिल के साथ जमा करना होगा कनेक्शन लेने के बाद इन एड्रेस एवं आईडी प्रूफ जरूरी है किराएदार भी पीएनजी का कनेक्शन ले सकते हैं घर मालिक का एनओसी लेना जरूरी है

Share This Article