मतदाता सूची पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई संभव,30 सितंबर को आएगी अंतिम लिस्ट

Jyoti Sinha

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है। राजद समेत कई विपक्षी दलों ने अदालत से गुहार लगाई है कि दावा और आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। गौरतलब है कि आज इस प्रक्रिया का आखिरी दिन है।

30 सितंबर को आएगी अंतिम लिस्ट
चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि बिहार में संशोधित मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी। इसके बाद ईपिक कार्ड के वितरण को लेकर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आयोग यह तय करेगा कि पहचान पत्र सिर्फ नए मतदाताओं को मिलेगा या फिर ड्राफ्ट सूची में शामिल सभी को।

नाम हटाने के ज्यादा आवेदन
विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान इस बार नाम हटवाने के मामले नाम जोड़ने से कई गुना अधिक रहे हैं। रविवार तक 2,07,565 लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए आवेदन दिया, जबकि केवल 33,326 नए नाम जुड़वाने के लिए अर्जी मिली। बड़ी संख्या में नाम हटवाने की मांग ने चुनाव आयोग के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।

Share This Article