सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर लगातार नई नई खबरें आ रही है। आज यानि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस में अहम सुनवाई हुई है। बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है।
बताया जा रहा है कि जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की बेंच सुनवाई की है। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है कि रिया के वकील ने मुंबई में जांच कराए जाने की दलील दी। जिसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच चाहते हैं या नहीं? पहले आपकी तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील श्याम दिवान ने कहा कि एक्ट्रेस सुशांत से प्यार करती थी। वे उनकी मौत के बाद सदमे में हैं। रिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। रिया के वकील ने कहा कि पटना में जो FIR दर्ज हुई है, उसे महाराष्ट्र स्थानांतरित करने की मांग है। बांद्रा पुलिस स्टेशन की FIR ट्रांसफर की जाए।
आपको बता दें कि सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह की फैमिली का पक्ष रखा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है।