चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रिकॉर्ड तोड़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या

Patna Desk

चारधाम यात्रा को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर दिन यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक चारधाम और हेमकुंड साहिब मिलाकर 16 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकता है।हर साल की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से हुई, जहां 30 अप्रैल को कपाट खोले गए थे। अब तक यमुनोत्री में 2,93,163 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं। सिर्फ 28 मई के दिन ही 13,957 भक्तों ने दर्शन किए।गंगोत्री धाम में भी भीड़ का सैलाब30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 2,79,047 श्रद्धालु वहां पहुंच चुके हैं।

28 मई को यहां 13,898 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए, जिससे वहां की रौनक देखते ही बनती है।दर्शन समय में हुआ विस्तारश्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन का समय बढ़ा दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से दर्शन कर सकें। बारिश हो या चिलचिलाती धूप, भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आ रही। श्रद्धालु पैदल यात्रा से लेकर घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हेलीकॉप्टर सेवा जैसे विभिन्न साधनों के जरिए मंदिरों तक पहुंच रहे हैं।चारधाम यात्रा इस वर्ष सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बन गई है, जिसमें भाग लेने के लिए हर उम्र और हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं।

Share This Article