निगरानी टीम ने सरकारी सेवक को किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपया ले रहे थे घूस

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ निगरानी की टीम ने शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक को 20000 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक रविंद्र कुमार को रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.

वही आपको बता दें कि परिवादी सुनील कुमार ने जो कृषि समन्वयक हैं उन्होंने 16 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें वेतन वृद्धि को लेकर 6 कृषि समन्वयकों से पैसे की मांग की गई थी. निगरानी ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया उसके बाद धावा दल का गठन किया गया.

धावा दल ने आज कार्रवाई करते हुए रविंद्र कुमार को 20000 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि निगरानी की टीम ने मंगलवार को सीतामढ़ी से दो लाख रू घूस लेते मुखिया और 1.14 लाख रू लेते पंचायत सचिव को अरेस्ट किया था. इसके बाद आज शेखपुरा से घूसखोर कर्मी की गिरफ्तारी हुई है.

Share This Article