मुंबई: सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई को आज कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं। आज इस मामले के सीबीआई जांच का तीसरा दिन है। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने कुक नीरज से तीसरी बार, सिद्धार्थ, दीपेश और केशव से दोबारा पूछताछ कर रही है।
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का कोई लिंक है? इन्हें सवालों को सीबीआई की टीम तलाश रही है। शनिवार को नीरज और सिद्धार्थ की मौजूदगी पर सीबीआई ने सुशांत के बांद्रा वाले घर में 14 जून के सीन को रिक्रिएट किया था। क्योंकि जिस दिन सुशांत की लाश घर में मिली थी इन दो लोगों ने ही सबसे पहले दरवाजा खोलकर सबसे पहले उसे देखा था।
बता दें कि सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी और नीरज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। दोनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है। यही वजह है कि सीबीआई दोनों को आमने-सामने बैठाकर तमाम गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश में जुटी है। ये दोनों सुशांत केस की अहम कड़ी हैं।
दरअसल इन सबके बयानों में विरोधाभास है और शायद आज इस पूछताछ में सीबीआई के हाथ कोई बड़ा सुराग लग सकता है। सीबीआई की तरफ से इन सबसे 13 और 14 जून को लेकर खासतौर पर सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि सुशांत की मौत से पहली रात और मौत वाले दिन क्या हुआ था, ये साफ हो सके।
सिद्धार्थ पिठानी से खासकर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि वो सुशांत और रिया को कैसे जानता था और 8 जून को जब रिया गईं थी तो इसकी खास वजह क्या थी। इन सबके आपस में विरोधाभासी बयान की वजह से शक और भी गहराता जा रहा है।