सुशांत मामलेः IPS विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन करने पर BMC पर भड़के बिहार के डीजीपी, कहा…

PR Desk
By PR Desk

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रोज नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। एक बार फिर से एक नई खबर सामने आई है और वह पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी से जुड़ी हुई है। आपको बता दें कि इस मामले में पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी इस जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे थे, लेकिन बीएमसी ने उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया। जिसके बाद खुब हो-हल्ला हुआ और अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक बार फिर से उनको लेकर अपनी बातें कही हैं। दरअसल बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि “पटना IG ने BMC के चीफ़ को पत्र लिखकर IPS विनय तिवारी को कोरंटिन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था जिसको ठुकरा दिया गया है.BMC ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है.यानि हमारे SP विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे.BMCका यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण!”

वहीं इसके बाद DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए न केवल नाराजगी जताई बल्कि ये भी कहा कि बिहार पुलिस BMC के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाएगी।

वहीं सुशांत सिंह आत्महत्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है। बुधवार को सुशांत सिंह की मौत का मामला सीबीआई को सौंपे जाने की मांग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने बिहार पुलिस के ऑफिसर को मुंबई पहुंचते ही क्वारंटाइन किया। ये सही संदेश नहीं देता है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस ऑफिसर अपनी ड्यूटी पर गया था। आपकी तमाम कार्रवाई पेशेवर तरीके से होनी चाहिए थी।

Share This Article