अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रविवार को रसोइये नीरज, घरेलू सहायक दीपेश सावंत और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। खबर है कि आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो सकती है, जिसके लिए रिया को नोटिस भेजा गया है। हालांकि रिया के वकील का कहना है कि उन्हें सीबीआई का समन नहीं मिला है। जैसे ही उन्हें समन मिलेगा रिया अपना बयान दर्ज करा देंगी।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सीबीआई समन भेजने की तैयारी में है। सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद रिया और उनके परिजन मामले में मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई की टीम रिया और उनके पिता से सोमवार को पूछताछ कर सकती है। खबरों के अनुसार सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट तैयार की है। इनमें कई सवाल ऐसे हैं, जो सुशांत की मौत और उनकी सेहत से लेकर कई राज़ खोल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की टीम ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट तैयार की है। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये सवाल…
- सुशांत और आपके बीच ऐसा क्या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं?
- क्या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी?
- सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन आप कहां थीं और क्या कर रही थीं?
- सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रहे थे, क्या आपने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी?
- क्या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया?
- क्या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं?
- आप कूपर अस्पताल के मुर्दा घर क्या करने गई थीं?
- आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की?
- आपने सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई?
- क्या सुशांत की बहन से आपका कोई झगड़ा है?
- आपने अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में किसे-किसे बताया था?
- क्या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है?
- क्या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था?
- क्या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं?
- सुशांत के साथ आपका रिश्ता कैसा था?
हालांकि इन सवालों के अवाला कई और भी सवाल सीबीआई पूछ सकती है। जिसका जवाब रिया को देना होगा।