सुशांत केसः अब मानवाधिकार आयोग की हुई इंट्री! कपूर अस्पताल के डीन को किया तलब

PR Desk
By PR Desk

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं और रोज नई तस्वीर सामने आ रही है। अब तक इस मामले में सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स ब्यूरो जांच कर रहा है। वहीं अब इस मामले में एक और एजेंसी पूछताछ करने के लिए सामने आई है और एजेंसी का नाम है महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग।

दरअसल महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कपूर अस्पताल के डीन और फॉरेंसिक विभाग के एचओडी को तलब किया है। बता दें आपको कि इन दोनों को बुलाया गया है और इन दोनों से पूछताछ मानवाधिकार आयोग करेगा।

दरअसल कपूर अस्पताल में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी रखी गई थी और मर्चरी में उस बॉडी को देखने के लिए कई लोग आए थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कपूर अस्पताल के डीन और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के एचओडी से इस मामले में पूछताछ महाराष्ट्र मानवाधिकार कर सकता है। आपको बता दें कि कपूर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठ चुके हैं। जिसको लेकर सीबीआई ने एक अलग से टीम का गठन किया था। जिसमें एम्स के 5 डॉक्टर थे।

वहीं बात अगर सोमवार की करें तो सोमवार को इस मामले में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन मीतू सिंह से पूछताछ की है। इसके अलावा आज चौथे दिन भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गौरव आर्य से पूछताछ की है।

Share This Article