पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, मुम्बई में हुआ अंतिम संस्कार, कुछ ही लोग हुए शामिल

Sanjeev Shrivastava

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान उनके पिता, परिवार के अन्य लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे। कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से सुशांत की अंतिम यात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ेंः- पटनाः महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटकती हुई मिली लाश, जांच में जूटी पुलिस

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुम्बई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मुम्बई पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद मुम्बई में सोमवार को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ेंः- फंस गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , मंत्री अशोक चौधरी ने भेजा लीगल नोटिस

बेटे सुशांत की मौत की खबर सुनकर सोमवार को उनके पिता, चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ पटना से मुंबई पहुंचे थे। दूसरी तरफ उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थीं, जहां सुशांत का शव रखा गया था। सुशांत की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स श्मशान घाट पहुंचे। श्रद्धा कपूर और कृति सेनन अपने दोस्त को अंतिम विदाई दी।

Share This Article