प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 22 अगस्त, शुक्रवार को बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय मैदान में आगमन होना तय है। इस मौके पर होने वाली विशाल जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने देव प्रखंड के कटैया, बहुआरा और सदर प्रखंड के भोला बिगहा, चैन बिगहा सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों।
पूर्व सांसद ने बातचीत के दौरान ग्रामीणों को बताया कि एनडीए सरकार ने समाज के हर तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बिहार को अब विकास की गति देने के लिए सबको एकजुट होकर आगे आना होगा। इस जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनने और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए उत्सुक है।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने रामरेखा नदी पर पुल निर्माण की पुरानी मांग उठाई। इस पर पूर्व सांसद ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से बात की और जूनियर इंजीनियर के साथ स्थल का निरीक्षण भी कराया। वहीं NH-19 के ओरा गांव से पहले पोइंवा-बघोई पचरुखिया मार्ग पर कटाव की समस्या को लेकर भी उन्होंने कार्यपालक अभियंता से बातचीत की और जल्द मरम्मत का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर देव प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह, मंझार पंचायत पैक्स अध्यक्ष संगेश सिंह, मुखिया पंकज कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता भरत सिंह, राजू सिंह, उपेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य शिवनाथ राम, ललन सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।