राजद और कांग्रेस ने केवल पिछड़ों की जमीनों पर कब्जा किया, उनका शोषण किया- सुशील मोदी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में ओबीसी पटना महानगर कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सांसद सुशील मोदी और मंत्री प्रमोद कुमार शामिल हुए हैं। जिस दौरान सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनसे जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने उन्हें पहले संवैधानिक अधिकार क्यों नहीं दिया था।

कांग्रेस ने उन्हें अनुसूचित जनजाति आयोग को भी संवैधानिक दर्जा नहीं दिया था। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल कर रखा था। गरीबों पिछड़ों और उसकी जाति के लोगों के लिए भी बीजेपी ने सरकार काम किया है। गरीबों के लिए अगर कोई सोचता है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी जो गरीबों के बेटा है, वही सोचते हैं आगे भी जो करना होगा वही करेंगे।

वहीं सुशील मोदी ने लालू सरकार पर भी निशाना साधते कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ गरीब और पिछड़ों के जमीनों पर कब्जा किया है साथ ही केवल उनका शोषण किया है।

Share This Article