NEWSPR डेस्क। बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी ने आज सैकड़ों नेताओं के साथ पटना आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद राज्यसभा उम्मीदवार सुशील मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, VIP प्रमुख मुकेश सहनी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, सहित बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए शीर्ष नेताओं का आभार जताया. हालांकि नामांकन के दौरान हम प्रमुख जीतन राम मांझी नजर नहीं आए.
प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय नेतृत्व यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सुशील मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
अनुभवी हैं सुशील मोदी:-
पुराने मित्र के साथ नामांकन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को अनुभवी नेता बताया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बिहार के सबसे अनुभवी नेता हैं. लगभग सभी सदनों में काम करने का उन्हें अनुभव प्राप्त है. अब राज्यसभा में भी अपने अनुभव से देश के विकास में योगदान देंगे. हम इन्हें बधाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. NDA गठबंधन में यह सीट लोजपा के कोटे में थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में NDA से अलग हटकर चुनाव लड़ने के कारण यह सीट BJP ने लोजपा से छीन ली है, और सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है.