NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सजा के ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। सभी पार्टी की प्रतिक्रिया आने चालू हो गई है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ये तो होना ही था। सुशील कुमार मोदी वीडियो जारी कर कहा कि लालू जी को सजा हो गई। मुझे इसपर कोई आश्चर्य नहीं हुई, ये तो होना ही था। क्योंकी इससे पहले भी चार मामले में सजा हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि जिन लोगों ने लालू जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया यानि शिवानंद तिवारी,विष्णु पटेल, प्रेमचंद्र मिश्रा ये तमाम लोग आज लालू जी के सलाहकार है या उनके साथ है। आरोप हम पर लगाया जाता है कि फंसा दिया गया। ये एक तकिया कलाम है कि बीजेपी ने फंसा दिया है। कोर्ट किसी पार्टी का नहीं होता। उन्हें पांच-पांच मामलों में कोर्ट ने सजा दी है किसी बीजेपी के जज ने सजा नहीं दी है। इस उम्र में उनका जेल जाना मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। मगर कोर्ट अपना काम कर रहा है।
बता दें कि चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही उनपर 60 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 41 दोषियों को आज सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई। रांची स्थित सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज एसके शशि की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी दोषियों को सजा सुनाई गई।