दिवंगत बीजेपी नेता राजेश्वर के परिजनों से मिले सुशील कुमार मोदी, उनकी मौत पर की शोक संवेदना व्यक्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को किशनगंज के बीजेपी नेता राजेश्वर वैद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कुछ समय पहले पहले ही जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद की आकस्मिक निधन हो गया जिसे जिला में बीजेपी की अपूर्ण क्षति मानी जा रही।

सुशील कुमार मोदी राजेश्वर वैद के घर आकर उनके परिजनों से मिले और संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैद एक अच्छे व्यक्ति थे और साधारण सी उम्र में उनका निधन काफी दुःखदायक है। इसके अलावा किसानों को लेकर कहा कि जो मुठ्ठी भर किसान आंदोलन कर रहे हैं। क्या कोई सरकार एमएसपी खत्म कर सकती है क्या? पिछले सात वर्षों में गेहूं के मूल्य में नरेंद्र मोदी की सरकार में 70 रुपया की वृद्धि किया है।

बता दें कि राजेश्वर वैद के मौत के बाद लगातर बीजेपी नेताओं द्वारा उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना जा रहा। उनकी मौत पर दुःख जाहिर करते हुए संवेदना प्रकट करते हैं। कुछ रोज पहले ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी किशनगंज के पूरब पाली स्थित उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मिले थे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article