एक वृद्ध की संदेहासपद मौ/त, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जुटी जांच में

Patna Desk

भागलपुर जिला के पीरपैंती के परशुरामपुर पंचायत के चौखंडी में एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप,घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर अचेत गिरा था मुन्नी मंडल परिजनों के द्वारा उठाकर घर लाया गया।मृतक का नाम मुन्नी मंडल है जिनकी उम्र लगभग 70 है.

वो खेती गृहस्थी के साथ झाड़ फुक का काम किया करते थे उनके चार बेटे और पांच पुत्री थी पुरा भरा परिवार था,मुन्नी मंडल के बड़े बेटे ने बगल के ही एक व्यक्ति पर लगाया आरोप उन्होंने बताया हमारे पिताजी को बार बार धमकी दिया जाता था हमलोंगो ने सोचा ऐसे ही धमकी दे रहा है मुझे नहीं पता था की सचमुच मेरे पिताजी को मार दिया जाएगा, हालांकि पीरपैंती थानाध्यक्ष निरज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहूंच मामला की जांच कर रहे हैं एफ एस एल की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच रही है परिजनों ने थानाध्यक्ष से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है,वहीं मुखिया पवन यादव ने बताया जो दोषी हो उस पर त्वरित कार्रवाई करें प्रशासन.

Share This Article