NEWSPR डेस्क। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के समीप दिग्घी तालाब में एक पेड़ के नीचे युवक का संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया गया है. जब युवक की जेब की तलाशी ली गई तो जेब से एक कार्ड बरामद हुआ. जिसके बाद युवक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुआ है. जो जहानाबाद के रहने वाला है. वहीं युवक सिपाही है जो गया पुलिस लाइन में पोस्टेड है.
हालांकि युवक के शरीर में कहीं पर किसी प्रकार का कोई जख्म नहीं है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सिपाही संजीव की मौत किस परिस्थिति में हुई है। वही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।