पिस्टल दिखाकर बिहार की पूर्व मंत्री के स्टाफ से लूट लिए 45 लाख रुपए , पटना पुलिस मौके पर पहुंच कर रही छानबीन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को राजधानी में अटलपथ के पास अपराधियों ने 45 लाख की लूट को जाम दिया है। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बिहार की पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से रुपए लूटा है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पाटलिपुत्रा थाना समेत पटना पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा कि 3 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने कैश लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने मास्क और हेलमेट पहना था। आज दोपहर 3:15 बजे पूर्व मंत्री का असिस्टेंट मैनेजर संजीव सिंह अपने एक साथी के साथ 45 लाख रुपए पूर्व मंत्री के न्यू पाटलिपुत्रा स्थित घर से लेकर चला था। जिस दौरान यह हादसा हो गया। पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 पर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

2 बाइक पर सवार 4 और अपराधी वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर कार को घर लिया। अपने पास से पिस्टल निकाला। इसके बाद RTGS फॉर्म वाला बैग लिया। फिर कैश से भरा झोला छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने ड्राइवर और संजीव को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद पिस्टल का डर दिखाकर कैश वाला झोला लूटकर फरार हो गए। सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल ने इस वारदात की पुष्टि की है। हालांकि, लूटे गए कैश को वो 45 की जगह 41 लाख बता रहे हैं।

Share This Article