NEWSPR डेस्क। पटना में विशेष निगरानी इकाई ने बिहार के एक महाप्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। संजीव रंजन बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना निगम के महाप्रबंधक हैं। उनके पटना एवं अन्य तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि विशेष निगरानी इकाई ने 27 जून को आय से अधिक संपत्ति केस में केस दर्ज किया है।
जिसमें एक करोड़ 76 लाख ₹72907 आय से अधिक अर्जित करने का आरोप है। इस अधिकारी ने पटना एवं बिहार के अन्य जगह एवं बेंगलुरु में चल अचल संपत्ति अर्जित की है। मंगलवार को उनके तीन ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही। जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक संजीव रंजन के पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऑफिस बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रस्ट्रक्चर कोरपोरेशन लिमिटेड, राजीव नगर स्थित आवास देव लश काउंटी अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 4 और रामकृष्णानगर के शेखपुरा स्थित आवास पर SVU ने छापेमारी की जा रही।