स्वच्छता सर्वेक्षण महाअभियान: स्वच्छता का संदेश देते हुए मेयर-डिप्टी मेयर के साथ लोक गायिका ने सड़कों पर लगाया झाड़ू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गया नगर निगम का विशेष महा अभियान चरम पर है। नगर निगम द्वारा पिछले 7 दिनों से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के चलते गया शहर का माहौल उत्सवी हो उठा है। आज महाअभियान के आठवें दिन देश के सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी अपनी हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरीं।

उनके साथ मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, कई वार्ड काउंसलर, अधिकारी एवं काफी संख्या में महिला-पुरुष भी शामिल रहे। इसके पहले अभियान में शामिल लोग गया के ऐतिहासिक टावर चौक से धर्मसभा भवन तक मार्च भी किया। हाथों में तिरंगा लेकर गाजे बाजे के साथ जब यह काफिला सड़कों पर उतरा तो शहर का माहौल उत्सवी हो उठा।

इसके अलावा शहर के धर्मसभा भवन,आईएमए हॉल तथा हादी हाशमी स्कूल परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रयागराज से आए कलाकारों ने स्वच्छता को लेकर गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात लोक गायिका देवी के द्वारा नवरात्रा एवं छठी मैया के गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर लोग गदगद हो उठे और सुर में सुर मिला कर गाने भी लगे।

मौके पर मेयर ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान वार्ड संख्या 22, 23 और 24 में आयोजित किया गया था। आम नागरिकों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। इसबार की स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे गयाजी को देश स्तर पर अव्वल अंक जरूर मिलेंगे। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि स्वच्छ व सुंदर गया को गयाजी को बनाने में आम नागरिकों का सहयोग काफी मिल रहा है। इस दौरान पार्षद सारिका वर्मा, सुरेश कुमार, सुनील बम्बईया सहित अन्य मौजूद थे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article