स्वर कोकिला, भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को जे डी यू – ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जन्मदिन की दी हार्दिक शुभकामनाएं, 22 साल पहले रिकॉर्ड हुआ गाना आज जन्मदिन पर हुआ रिलीज हुआ, जानें कारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत रत्न, विश्व प्रसिद्ध भारतीय महान पार्शव गायिका ‘स्वर समाग्री’ लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जे डी यू- ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही लता दीदी स्वस्थ्य और दिर्घायु रहे इसके लिये इश्वर से प्रार्थना की है।

हिंदी सिनेमा और संगीत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज (मंगलवार, 28 सितंबर) को 92वां जन्मदिन है। उन्हे गाना गाए काफी समय हो गया है। उन्होंने लंबे समय तक अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों दर्शकों के दिल को जीता है। लता मंगेशकर की आवाज का दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। अब लता मंगेशकर और उनके फैंस के लिए बड़ी खबर है। लता दीदी के आज जन्मदिन पर मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज और दिग्गज गीतकार गुलजार ने उन्हें बेहद खास तोहफा देने का फैसला किया है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के अनुसार विशाल भारद्वाज और दिग्गज गीतकार गुलजार लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर उनका कभी ना रिलीज हो पाने वाला गाना रिलीज करने वाला है।

साल 1996 में विशाल भारद्वाज और गुलजार ने फिल्म ‘माचिस’ के लिए एक साथ काम किया था। उन्हीं दिनों यह जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की भी एक फिल्म पर काम कर रही थीं। लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। इस फिल्म के लिए लता मंगेशकर ने एक गाना ‘ठीक नहीं लगता’ गाया था। फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से या गाना भी रिलीज नहीं हो सका। लेकिन अब इस गाने को लता मंगेशकर के 92वे जन्मदिन पर विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलजार द्वारा रिलीज करने का फैसला किया गया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माए लता मंगेशकर के इस गाने को विशाल भारद्वाज और गुलजार ने दिग्गज गायिका के जन्मदिन पर रिलीज करने का फैसला किया है। इस गाने के बारे में बताते हुए विशाल ने भारद्वाज ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा, ‘हमेशा सोचता था कि वह गाना बहुत अच्छा है। उस जमाने के कैसेट हुआ करते थे तो कहां रिलीज करते हैं? बात होती रही कि फिल्म बनेगी, और इससे पहले कि मैं यहां जानता, 8-10 साल बीत चुके थे। फिर वह गाना कहीं खो गया’

विशाल भारद्वाज कहते हैं, “करीब 10- 12 साल पहले मैंने उस गाने की तलाश शुरू की। लता जी ने गाना भी कम कर दिया था, तो उस गाने को खोजने का एक और कारण था, कि उनका गाया हुआ है। मैंने बहुत ढूंढा पर वह मिला नहीं फिर दो-तीन साल पहले मेरे पास फोन आया। यह एक स्टूडियो से था जो बंद होने वाला था, और उन्होंने कहा, ‘आपके नाम का एक टेप मिला है, अगर आपको लेना हो तो ले लीजिए नहीं तो हम लोग फेंक देंगे।’

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, इस टेप में कई गाने थे और उनमें से यह ‘ठीक नहीं लगता’ गाना भी था। हम इस गाने को लता जी के जन्मदिन पर रिलीज करेंगे। बाद में मैं इसको एक फिल्म में इस्तेमाल करूंगा। इन संस्करण पर काम करने वाले कुछ संगीतकारों का जन्म तब भी नहीं हुआ था, जब इसे मूल रूप से रिकॉर्ड किया गया था’।

‘ठीक नहीं लगता’ नाम का गाना 1990 के दशक में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था। जिसे गीतकार गुलजार द्वारा लिखा गया, और विशाल भारद्वाज ने संगीतबद्ध किया। यह एक रोमांटिक गाना था जिसे ऐश्वर्या राय पर फिल्माया जाना था। लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हुई, और वह

 

Share This Article