पटना के डब्ल्यूईसीएस कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री, कहा- अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना फर्जीवाड़े की बात पर सरकार गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में गुरुवार को डब्ल्यूईसीएस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे। जिसमें बिहार में महिला, युवा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत हो रहे फर्जीवाड़े पर बयान दिया। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महिला, युवा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत कई जिलों में फर्जीवाड़ा की खबरें सामने आ रही हैं जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार से और लोन और सब्सिडी दिलाने के लिए लोग एक लाख से 2,00,000 अभ्यर्थियों से ठग रहे हैं लेकिन लोगो को ऐसे में लोगों को इस तरह के दलालों के झांसे में नहीं आना चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर 1 जिले में केस भी दर्ज कराया गया है।

उद्योग मंत्री आज पटना में डब्ल्यूईसीएस कार्यक्रम में राज्य की महिला उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के विकास में महिला उद्यमियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा हैl

Share This Article