प्याज की माला लेकर तेजस्वी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा- ‘गरीबों की बात करें सरकार’

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार चुनाव के बीच प्याज और आलू की बढ़ती कीमत को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी और नीतीश सरकार जमकर लथारा है. तेजस्वी ने कहा कि आलू प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहींं है.

तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है. रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं.

प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे है.’

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में ब्लैक मार्केट 10 हजार करोड़ का हो चुका है. बिहार का पैसा नेपाल जा रहा, यूपी जा रहा, झारखंड जा रहा और बंगाल जा रहा है.

यह ताे सरकार की जिम्मेदारी थी न, इसे रोकने की. भाजपा ने तो पूर्ण नशाबंदी का विरोध किया था. नशा की दूसरी चीजें भी बंद होनी चाहिए.

Share This Article