NEWSPR डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद सभी देश के लोग वापस अपने वतन पहुंचने को लेकर परेशान हैं। इसी बीच भारत सरकार भी अपने सभी यात्रियों को सुरक्षित लाने की जद्दोजहद में लगी है। कल ही वहां से 88 यात्रियों की सेफ लैंडिंग भारत में करवाई गई है। वहीं आज काबुल से 168 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पहुंचा है।
विमान में 107 भारतीय नागरिक समेत कुछ अफगानी नागरिक और सांसद सवार हैं। काबुल एयरपोर्ट पर जिस तरह के हालात हैं ऐसे में भारतीय नागरिकों को निकालना मुश्किल काम है। लेकिन फिर भी आएएफ पूरी तरह से कोशिश कर रहे कि वह अपने लोगों को वहां से निकाल लें।
बता दें कि तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर अपनी हुकूमत जमाकर वहां कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को ही वहां का सरकार घोषित कर दिया है। तालिबानी अफगानिस्तान की महिलाओं और लड़कियों का जीना मुश्किल कर रहे। लगातार ही वहां से हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही है। ऐसे में भारत सरकार अपने ऩागरिकों को वहां से सही सलामत वापस लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।