NEWSPR डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लगातार ही भारत वहां से अपने लोगों को निकाल रहा है। इसी क्रम में आज एक और विमान भारत पहुंच गया है। अफगानिस्तान से चली इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है। ये फ्लाइट कतर के दोहा से आई है, जिसमें आज कुल 146 लोग अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे हैं।
भारतीय फोर्स लगातार ही अपने विमानों से सभी भारतीय की वतन वापसी करवा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रहे तालिबान को पंजशीर के लड़ाकों से तगड़ी टक्कर मिल रही है। तालिबान विरोधी फौजें उसके लड़ाकों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं। एक तरफ पंजशीर में दोनों पक्षों को मुकाबला चल रहा है तो दूसरी तरफ बगलान प्रांत में तालिबान को झटका भी लगा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 300 तालिबानियों की इस लड़ाई में मरने की खबर बताई जा रही। हालांकि अभी इस बात को लेकर पूरी तरह से पुष्टी नहीं हुई है। वहीं अफगानिस्तान की इस मुश्किल हालात में कई सारी ऐसी खबरें सामने आ रही जो लोगों को भावुक कर रही है।