NEWSPR डेस्क। आगामी 6 दिसंबर को मोहनिया अनुमंडल और 8 दिसंबर को भभुुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में तरंग मेधा उत्सव का आगाज होगा। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कलाओं में प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। 6 दिसंबर को मोहनिया व 8 दिसंबर को भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में तरंग मेधा उत्सव को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गई है.
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। बता दें कि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले के सभी विद्यालय स्तर पर किसी भी एक दिन प्रतियोगिता आयोजित कियाग या था। इसमें विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्र-छात्राओं का सूची प्रखंड स्तर पर भेजा जायेगा। विद्यालय स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्र छात्रा प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतिभा में भाग लेंगे।