अररिया: आपसी रंजिश में हुई थी तारिक की हत्या, 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के जोकीहाट के प्रसादपुर डुमरिया के अपहृत मो.तारिक हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी मो.इश्तियाक को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि मो.इश्तियाक की गिरफ्तारी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद ही पुलिस ने अपहृत की बाइक जलालगढ़ से बरामद किया था। वहीं 29 साल के युवक मो.तारिक अनवर का शव मंसुरिया के पास परमान नदी से पुलिस ने बरामद किया था।

मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए आरोपी इश्तियाक के बाद मो. इम्तियाज,मामूल और इमरान आलम को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार आरोपी महलगांव के डुमरिया के ही रहने वाले हैं और चुनावी प्रतिद्वंदता में आपसी रंजिश और विवाद में तारिक की हत्या को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई। अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

एसपी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 15 फरवरी के शाम साढ़े सात बजे तारिक घर से बाइक से निकला था और उसके पिता मो. इकबाल ने अपहरण की आशंका जताते हुए महलगांव थाना में पुत्र के गायब होने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद एसपी ने मामले के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में महलगांव,जोकीहाट और बैरगाछी थाना पुलिस के साथ स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया था। गठित स्पेशल पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से पांच मोबाईल, हत्या में प्रयुक्त तेज धारदार वाला चाकू, मोटरसाइकिल बरामद किया।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article