‘तरकारी एप’ बनेगा किसानों का सब्जी बाजार, ऑनलाइन बेच सकेंगे फल-सब्जियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में किसानों को अपनी सब्जियां बेचने के लिए अब बाजार नहीं जाना पड़ेगा। वह ऑनलाइन एप के जरिए फल-सब्जियां बेच सकेंगे। राज्य सब्जी उत्पादक किसानों को केवल ‘तरकारी एप’ पर सब्जी की मात्रा और दर डालनी होगी। उसके बाद सब्जी उत्पादकों की समिति खुद उनके खेत में जाकर सब्जी खरीदेगी।

सहकारिता विभाग जल्द ‘तरकारी एप’ विकसित कर किसानों के लिए जारी करने वाला है। इस एप में खास बात यह है कि यह एप इंटरेक्टिव होगा, मतलब दोनों ओर से पैसों का मोल जोल हो सकेगा। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी जाएगी कि किसानों के खेत की सब्जी कितनी मात्रा में तोड़ी जा सकती है।

हालांकि इस पूरी व्यवस्था पर एक शर्त भी रखी गई है। शर्त यही है कि सब्जी उत्पादक किसानों को अपने जिले की सब्जी उत्पादक समिति से जुड़ना होगा। बता दें कि फिलहाल राज्य के लगभग 25 हजार किसानों ने ही खुद को समितियों से जोड़ा है। हालांकि इसके लिए वेजफेड ने किसानों का सर्वे करा लिया है। लेकिन संस्था आंकड़े को सार्वजनिक नहीं करेगी। विधानसभा में भी एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने आंकडे़ जारी करने से मना किया था।

राज्य में वर्तमान में सब्जी के ग्राहकों के लिए वेजफेड ने पिछले कोरोना काल में एप बना लिया था। उस एप के माध्यम से व्यापार हो भी चल रहा था। लेकिन किसानों की शिकायत थी कि समितियों के अध्यक्ष अपने चहेते किसानों की सब्जी ले लेते हैं और दूसरे किसानों को सब्जी बाजार ले जानी पड़ती है। इसी शिकायत के निवारण के लिए विभाग ने नया एप बनाने का फैसला कर लिया। एप पर सबकुछ सबके सामने होगा और किसान अपने हिसाब से फल-सब्जियां बेच सकेंगे।

Share This Article