पटना में तरकारी एक्सप्रेस की शुरुआत, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने किया शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध करवाने के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से शहर भर में सब्जियों का विपणन करवाने की सेवा तरकारी एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है। अब पटना के लोगों को ताज़ी सब्जियां लेने बाज़ार नहीं जाना पड़ेगा। बिहार सरकार ने लोगों के घरों तक सब्जियां पहुंचाने की नई व्यवस्था शुरू कर दी है। जिसके तहत किसानों के खेत से सीधे खरीदी गई सब्जियां लोगों के मोहल्ले तक कुछ घंटों के अंतराल में पहुंचेंगी और दाम भी बाजर से कम होंगे।

सहकारिता मंत्री ने इसके शुभारंभ के उपरांत कहा कि मोाबइल आउटलेट के लिए 10 ई-रिक्शा की खरीदी गई है। ये वाहन शहर में घूम- घूमकर लोगों को सस्ती सब्जी उपलब्ध कराएंगे। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड किसानों को अधिक रेट और बिहारवासियों को स्थानीय बाजार से सस्ती सब्जी उपलब्ध कराने को प्रयासरत है और उसी की कड़ी में यह पहल है।

बता दें कि इसकी शुरुआत पटना से की गई है। पटना के प्रमुख बाजारों में 10 स्थायी आउटलेट भी स्थापित किए गए है।

Share This Article