पटना में वैक्सीन लगाने के लिए बनी टास्क फोर्स टीम, एक कर्मचारी काम से काम 100 लोगों को लगाएंगे टीका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही साथ कोरोना का टीका कैसे लगेगा। टीका कहां पर उपलब्ध होगा। टीका कौन लोग लगाएंगे। कोल्ड चेन कैसे मेनटेन होगा। भंडारण की कहां और क्या व्यवस्था होगी। इन सभी मुद्दों पर शुक्रवार की शाम डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

जिसमें सिविल सर्जन समेत जिला के सभी संबंधित पदाधिकारियों ने शिरकत की। यह जानकारी जिले के डीआईओ डॉ. एसपी विनायक ने दी। उन्होंने बताया कि टीका कैसे लगेगा, इसके लिए मायक्रो प्लान बनाने का निर्देश अफसरों को दिया गया है। टीका के वितरण, भंडारण और कोल्ड चेन मेनटेन करने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि एक कर्मी सौ लोगों को टीका लगाएंगे। हालांकि इनके सहयोग के लिए साथ में और दो लोग रहेंगे। पहले कोरोना का टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा। अभी तक पटना के 12 हजार 800 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है और बाकी की सूची तैयार की जा रही है। इसी सूची को पोर्टल पर भी अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार तक जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली जाएगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article