अररिया के तसव्वुर आलम भी यूक्रेन में फंसे, सोशल मीडिया पर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर हमला बोल दिया। यूक्रेन के कई हिस्से बमों के धमाके से थर्रा उठे है। इस बीच, उन छात्रों के लिए मुसीबतें बढ़ गई है जो युद्ध की आशंका की वजह से अपने स्वदेश लौटना चाहते थे। इसमें बिहार के कई छात्र शामिल हैं, जो पढ़ने के लिए यूक्रेन गए हुए हैं। उनमें वहां से एमबीबीएस करने का उत्साह होता है, लेकिन आज ऐसे कई छात्र है जो वहां फंस गए हैं।

अररिया जिला के पलासी प्रखंड के कुजरी गांव के तसव्वुर आलम भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वो यूक्रेन में मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि इनके जैसे बिहार के कई छात्र फंसे हुए है।. वे लगातार सरकार से सोशल मीडिया के जरिए वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं। वहीं अपने बच्चों की हालात देख परिवार हिफाजत के साथ वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

 

Share This Article