NEWSPR Desk, Patna : भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार शाम में कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है। ताउते 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। ताउते चक्रवात से अब तक कर्नाटक में चार लोगों की मौत चुकी है और 73 गांव प्रभावित हैं।
इस बीच चक्रवात पर तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक जारी है। इसको लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, दमन -दीव और दादर नगर हवेली के अधिकारियों के साथ बैठक जारी है। कोरोना की वजह से यह बैठक वर्चुअल तरीके से की जा रही है।
रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है। इसे देखते हुए BMC ने सैकड़ों कोविड मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर गुजरात में हाई अलर्ट जारी है। सूरत ज़िले के 40 गांव और ओलपाड तहसील के 28 गांव को अलर्ट किया गया है।